top of page

Ode to the Claim to fame of Old town. Mere Shahr Ki Mehndi, the poem.

Waited for such a long to pen down an appropriate poem that should be a fitting tribute to the claim to fame of Faridabad Shahr, its Henna. Mere Shehr Ki Mehndi. Hope there are enough Hindi lovers who would understand it. May translate in future for the non-hindi speakers. The Poem is dedicated to the people who grew mehndi and the businesses who have given the Old City its identity. Mehndiwaalon this one is for you. Late Hans Raj Chacha ji. In the current Generation, Sunil and Anil Garg, Satish and Arun Gupta, and the Amar family.

मेरे शहर की मेहँदी

शहर की गलियों और सड़क से

तो मिलवा ही दिया

मगर मेरे शहर की जान

उसकी पहली पहचान है

मेरे शहर की मेहँदी

दुनिया इसे तब ही समझती है

जब यह दुल्हन के हाथों पे सजती है

हमने तो इसे तब से जाना है

जब नहर पार किसानो के यहां पलती थी

मेरे शहर की मेहँदी

गुलाबों सी न सही खूब महकती है

वो हरी पत्ती वो चमेली से फूल

सफ़ेद और सब्ज़ बहार आ जाती है

जब खेतो में लहलहाती है


मेरे शहर की मेहँदी

मेहनतकश पसीनो से सिंची

कड़कती घूप में पैरो से दबी

पत्थरों चक्कियों में पिसी

निखर और संवर आती है

मेरे शहर की मेहँदी

जादुई पुड़िया में बंधी

टोटके की विभूति सी

हाथों हाथ शहर से बाहर

देश विदेश चली जाती है

मेरे शहर की मेहँदी

माँ के अरमान सी

तीजों की शान सी

बहन की मुस्कान सी

दुल्हन की लाज बन जाती है

मेरे शहर की मेहँदी

ब्याह की शहनाई संग

कोमल हाथों पे रची

प्यार के लम्हों में फिर

सुर्ख रंगों से निखर आती है

मेरे शहर की मेहँदी

60 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page