top of page

Bylanes of my Town: Mere Shehr ki Galiyaan

Updated: Apr 19, 2020

मेरे शहर की गलियाँ

चलने निकलने में तो कभी

तंग नज़र आती थी

मगर ख्यालों में

बड़ी खुली प्यारी

नज़र आती

मेरे शहर की गलियाँ

उनके तो नाम भी इतने प्यारे थे

झंकार बस नाम से ही बता देती

वहां क्या बिकता था

पतली के तो नाम से ही

बच निकल लेते थे

लाला रिछपाल

हाँ मंदिर, गुरुद्वारे, मंडी, हस्पताल

तालाब और नहर पार

शमशान की ओर

इशारा दे ही देती थी

ये गलियाँ

शहर भी छोटा था

कई बेनामी गलियां

बस जाती मोहल्लों तक

कुम्हार, धोबी, तेली,

अहीर, ठाकुर, बाढ़ की गलियां

पता देती कौन कहाँ रहता है

गाँधी नेहरू बापू के लिए

तो बहुत छोटा था यह शहर

बड़े लोग भी अपने ही थे

उनके नाम भी लगते तो

प्याऊ, धर्मशाला, अखाड़ों

और गऊशाला पर

देखते देखते सब बदल ही गया

और बड़े बड़े अनजान नेताओं

के नाम पड़ गए

गलियों और सड़कों पर

और कितनी अनजान सी बन गयी हैं

यह मेरी अपनी

जानी पहचानी गलियाँ

38 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page