Bylanes of my Town: Mere Shehr ki Galiyaan
- faridabadstories.com
 - Apr 7, 2020
 - 1 min read
 
Updated: Apr 18, 2020
मेरे शहर की गलियाँ
चलने निकलने में तो कभी
तंग नज़र आती थी
मगर ख्यालों में
बड़ी खुली प्यारी
नज़र आती
मेरे शहर की गलियाँ
उनके तो नाम भी इतने प्यारे थे
झंकार बस नाम से ही बता देती
वहां क्या बिकता था
पतली के तो नाम से ही
बच निकल लेते थे
लाला रिछपाल
हाँ मंदिर, गुरुद्वारे, मंडी, हस्पताल
तालाब और नहर पार
शमशान की ओर
इशारा दे ही देती थी
ये गलियाँ
शहर भी छोटा था
कई बेनामी गलियां
बस जाती मोहल्लों तक
कुम्हार, धोबी, तेली,
अहीर, ठाकुर, बाढ़ की गलियां
पता देती कौन कहाँ रहता है
गाँधी नेहरू बापू के लिए
तो बहुत छोटा था यह शहर
बड़े लोग भी अपने ही थे
उनके नाम भी लगते तो
प्याऊ, धर्मशाला, अखाड़ों
और गऊशाला पर
देखते देखते सब बदल ही गया
और बड़े बड़े अनजान नेताओं
के नाम पड़ गए
गलियों और सड़कों पर
और कितनी अनजान सी बन गयी हैं
यह मेरी अपनी
जानी पहचानी गलियाँ


Comments